अपने जीमेल अकाउंट से फालतू इमेल्स को एक साथ कैसे डिलीट करे।
१ जून से गूगल ने जीमेल में यूज़ होने वाली फ्री स्पेस की अनलिमिटेड स्पेस खत्म कर दिया है जिसके लिए अब आपको १५ GB से अधिक स्पेस रखने पर चार्ज देना होगा। इसीलिए हम आपको आज बताने जा रहे है की कैसे GMAIL में आने वाले फालतू मेल्स को कैसे एक साथ डिलीट कर सकते है।
GMAIL दुनियाभर में गूगल की सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली लोकप्रिय ईमेल सुविधा है जिसका उपयोग हर बर्ग का users करता है। जिसमे google photos पर मिलने वाली फ्री स्टोरेज भी ख़तम कर दी है ऐसे में google से मिलने वाली १५ gb स्पेस में इमेल्स, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव भी शामिल है। इसलिए अब आपको फालतू इमेल्स को डिलीट करने की जरुरत है जिससे आप फ्री स्पेस उसे कर सके। हम आपको स्टोरेज बढ़ाने का तरीका बता रहे है।
# स्टोरेज बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जीमेल फ़ोन या लैपटॉप पर खोलनी है और सर्च बार में जाकर “has:attachment larger:10M” टाइप करना है इस प्रकार आपको वो ईमेल नजर आएंगे जो ईमेल जिनका साइज 10mb से अधिक है इसीप्रकार आप 10m के स्थान पर 10mb से बड़े ईमेल डिलीट करना चाहते है तो 10m से बड़ी संख्या लिख सकते है।
सर्च रिजल्ट में इस प्रकार सारे इमेल्स आ जायेंगे और आप सेलेक्ट करके सभी ईमेल को डिलीट कर सकते है और ट्रैश सेक्शन में जाकर एंटी ट्रैश बटन पर क्लिक करना है इससे आप जीमेल आयी हुई सारी फालतू ईमेल डिलीट कर सकते है।
No comments:
Post a Comment